एक बार फिर सोशल मीडिया पर मेट गाला छाया हुआ है। हर साल आयोजित होने वाला यह एक बेहद पॉपुलर फैशन इवेंट है, जिसे न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित किया जाता है। हालांकि, इस फैशन शो में कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत करती हैं, जो हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती हैं। लेकिन इस बार फिल्मकार शेखर कपूर के एक पोस्ट ने इसे सुर्खियों में ला दिया है। दरअसल, उन्होंने दो तस्वीरें शेयर कर नाराजगी जाहिर की है। डायरेक्टर ने दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक में मेट गाला से जेंडया की तस्वीर है, तो दूसरी में गाजा भूख से बिलख रही एक बच्ची की तस्वीर है। एक्टर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आखिर हम कैसी दुनिया में जी रहे हैं। कृपया ये दोनों तस्वीरें देखें। दोनों बिल्कुल अलग हैं। क्योंकि जब मैं गाजा में भोजन के लिए भीख मांग रहे बच्चों और वहां गंभीर अकाल के खतरे पर एक डॉक्यूमेंट्री देख रहा था, तो दूसरा चैनल चकाचौंध और न्यूयॉर्क में ‘मेट गाला’ का फैशन पागलपन दिखा रहा था। यदि आप दोनों फोटो को एक के बाद एक देखते हैं तो आपको ऐसा लगेगा कि जैसे भूख से तड़प रही वह बच्ची जेंडया की ओर देख रही है। यह एक ऐसा संघर्ष है, जो आपको कचोटकर रख देता है। आखिर आप कैसी दुनिया में रह रहे हैं? क्या आपको एक ही दुनिया की ये दो सच्चाई स्वीकार है?’