मुख्यपृष्ठनए समाचारलॉरेंस से बड़ा बनना है, गैंगस्टर साव का ख्वाब! ... ५३ बड़े...

लॉरेंस से बड़ा बनना है, गैंगस्टर साव का ख्वाब! … ५३ बड़े लोग हैं निशाने पर

– पुलिस पूछताछ में खुलासा
झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर और तेलीबांधा शूटआउट के मास्टरमाइंड अमन साव कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। अमन साव गैंग के निशाने पर अब भी ५३ टारगेट हैं, जिसमें देशभर के कई बड़े कोयला कारोबारी, सरकारी ठेकेदार, बिल्डर्स और उद्योगपति शामिल हैं। अमन साव का ख्वाब लॉरेंस बिश्नोई से बनना है। यह खुलासा पुलिसिया पूछताछ में हुआ है। सूत्रों के अनुसार, अमन साव गैंग का संपर्क देशभर के कई राज्यों तक पैâल चुका है, जिनमें झारखंड, महाराष्ट्र, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश समेत कई राज्य शामिल हैं। बता दें कि पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद अमन साव को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अमन साव ने पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई से किसी भी प्रकार का सीधा कनेक्शन होने से इंकार कर दिया। हालांकि, अमन साव ने यह भी कहा कि उसका लक्ष्य लॉरेंस बिश्नोई से बड़ा गैंगस्टर बनना है। अमन साव का संपर्क महाराष्ट्र के कई माफियाओं से भी है, जिन्हें अंडरवर्ल्ड में दाऊद के गुर्गे के रूप में जाना जाता है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अमन साव के पकड़े जाने के बाद सोशल मीडिया पर प्रोडक्शन वारंट की तस्वीर पोस्ट की गई थी, जिसमें `जय श्री राम’ और कुछ फिल्मी संवाद लिखे हुए थे। अमन का करीबी मयंक सिंह और सुनील राणा फेसबुक हैंडल करते हैं। पुलिस को यह जानकारी आईपी एड्रेस की जांच के बाद मिली है।
बता दें कि अमन साव को प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लाने के बाद क्राइम ब्रांच ऑफिस में रखा गया है, जहां स्पेशल फोर्स के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एके-४७ से लैस जवान किसी भी अनजान व्यक्ति को क्राइम ब्रांच ऑफिस में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं।

अन्य समाचार