मुख्यपृष्ठनए समाचारचॉकलेट से हो रहा गांजे का कारोबार

चॉकलेट से हो रहा गांजे का कारोबार

इन दिनों गांजे का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है, शहर सहित गांव की गलियों में बिक रही नशीली वस्तुएं युवाओं की जिंदगी तबाह कर रही हैं। आलम यह है कि जगह-जगह खुलेआम पुलिस-प्रशासन की आंख के नीचे गांजे की बिक्री हो रही है। गली-मोहल्लों में गांजा आसानी से मुहैया हो रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन धृतराष्ट्र की भूमिका में नजर आ रहा है। यही वजह है कि गांजे का अवैध कारोबार करने वालों के हौसले बुलंद हैं। शहर व ग्रामीण क्षेत्र में कई वर्षों से गांजे का अवैध कारोबार खुलेआम हो रहा है और तेजी से लोगों के बीच नशा बांटा जा रहा है। यही नहीं गांजे का चॉकलेट बेचने की घटना भी सामने आई है, जो कि आरोपी प्रति चॉकलेट को ३० रुपए के रेट से बेचने की बात कही है।

गांजा चॉकलेट के साथ आरोपी धराया
इसी तरह की वारदात को अंजाम देने वाले एक शख्स की जानकारी हैदराबाद की एक्साइज पुलिस को मिली कि वह ओडिशा से आ रही एक बस में गांजे की चॉकलेट लेकर आ रहा है। इस पर पुलिस कोडाद रामपुर रोड पर तलाशी के लिए बस को रोका तो इस दौरान अधिकारियों को एक हजार गांजा-युक्त चॉकलेट मिला, जिन्हें कथित तौर पर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ओडिशा निवासी अनिल को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी के अनुसार, पुलिस को गांजा चॉकलेट लाए जाने को लेकर खुफिया जानकारी मिली थी। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि वह गांजा चाकलेट हैदराबाद में मजदूरों को ३० रुपए प्रति चॉकलेट की दर से बेचता था। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

अन्य समाचार

स्याही