मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिसलाहकार बने गणपत कोठारी

सलाहकार बने गणपत कोठारी

  सामना संवाददाता / मुंबई

भारत जैन महामंडल, हिंदुस्तान चेंबर ऑफ कॉमर्स, भारत मर्चेंट चेंबर्स, जीतो तथा उड़ान जैसी सामाजिक, शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े उद्योगपति गणपत कोठारी को धड़क कामगार यूनियन महासंघ का सलाहकार नियुक्त किया गया है। 1,700 इकाईयों में काम कर रहे 7 लाख कामगार के हित के लिए धड़क कामगार यूनियन महासंघ के अध्यक्ष अभिजीत राणे तथा कमेटी सदस्यों की सहमति से गणपत कोठारी को सलाहकार नियुक्त किया गया है। कोठारी को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए अभिजीत राणे ने कहा कि कोठारी के अनुभव एवं मार्गदर्शन से महासंघ को मजबूती मिलेगी।

अन्य समाचार