कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा अपने घर आनेवाली खुशी की बात अपने फैंस के साथ शेयर करने के बाद अब गौहर खान और उनके पति जैद दरबार का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें गौहर अपनी प्रेग्नेंसी का एलान करती नजर आ रही हैं। २०२० में जैद दरबार से निकाह करनेवाली गौहर ने २०२३ में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था और अब ४१ वर्ष की उम्र में दोबारा मां बननेवाली गौहर वायरल हो रहे वीडियो में अपने पति जैद दरबार के साथ थिरकती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही गाने में पति जैद के साथ पोज देते हुए गौहर ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए गौहर खान ने कैप्शन में लिखा, ‘बिस्मिल्लाह!! आपकी प्रार्थनाओं और प्यार की जरूरत है। प्यार फैलाकर दुनिया को इशारों पर नचाओ।’ वीडियो देखने के बाद गौहर और जैद द्वारा दी गई इस खुशखबरी को सुनने के बाद फैंस ने शुभकामनाओं की झड़ी लगा दी है।