मुख्यपृष्ठखेलविराट के एंगर पर गुस्सा हुए गावस्कर

विराट के एंगर पर गुस्सा हुए गावस्कर

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का ऑनफील्ड एग्रेशन अभी से नहीं सालों से चर्चा में रहा है। अपनी कप्तानी के समय विराट जिस तरह से मैदान पर विरोधी टीम के ऊपर अपने एग्रेशन से हावी हो जाते थे, उसके लिए उनकी काफी तारीफ भी हुई है। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने विराट के ऑनफील्ड एग्रेशन को लेकर कुछ ऐसी बातें कही हैं, जो विराट के पैंâस को काफी चुभ भी सकती हैं। अपने एक कॉलम में गावस्कर ने लिखा, ‘विराट कोहली ने जो कंधा मारा था, जो किया वह बिल्कुल क्रिकेट नहीं है। जब भारतीयों को उकसाया जाता है, तब वह जवाब देने से बिल्कुल नहीं कतराते हैं, लेकिन यहां किसी ने विराट को उकसाया नहीं था।’ गावस्कर ने आगे कहा, ‘अनुभव के साथ खिलाड़ी जो एक चीज सीखते हैं, वह यह है कि क्राउड पर भड़कना कोई अच्छी बात नहीं है, जो स्टेडियम में क्रिकेट का मजा लेने पहुंचे हैं, वह अगर किसी खिलाड़ी की हूटिंग करते हैं, तो यह उस खिलाड़ी के खिलाफ कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, बल्कि वह अपने एंटरटेनमेंट के लिए ऐसा करते हैं। अगर ऐसी चीजों पर खिलाड़ी रिऐक्ट करते हैं, तो यह अच्छी चीज नहीं है, इससे आपका नुकसान ही होता है।’

अन्य समाचार