टीम इंडिया के पूर्व ओपनर कृष्णामाचारी श्रीकांत ने वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज की पोल खोल दी है। श्रीकांत ने चेन्नई में एक कार्यक्रम में स्पिनर आर अश्विन की गेंदबाजी पर बात की है। उन्होंने कहा, ‘वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल किसी की भी गेंद पर चौके-छक्के मार सकते हैं, लेकिन अश्विन को उन्हें आउट करने के लिए ४ गेंद चाहिए होती थीं। उसके हाथ में गेंद आते ही गेल के पैर कांपने लगते थे।’ अब जब श्रीकांत ये बात बता रहे हैं तो फिर सही ही कह रहे होंगे।