साल २०२५ में जनरेशन बदलने वाला है। २०२५ जनरेशन बीटा का रहने वाला है। कुछ साल पहले जनरेशन जेड और अल्फा चल रहा था। अब साल २०२५ से लेकर साल २०३९ के बीच जन्म लेने वाले बच्चे बीटा जनरेशन के होंगे। सोशल रिसर्चर मैकक्रिंडल के मुताबिक, इतिहास में एक नए युग की शुरुआत हो रही है। जनरेशन बीटा २०२५ और उसके बाद पैदा होने वाले बच्चों का एक समूह है। इस जनरेशन के बच्चे जनरेशन जेड और अल्फा से भी काफी तेज होंगे। वैसे भी अल्फा जनरेशन जैसे-जैसे बड़े हो रहे हैं, उनके बीच तकनीक काफी तेजी से विकसित हो रहा है।
वहीं जनरेशन बीटा वालों के बड़े होने तक ये तकनीक और भी एडवांस होगी और जनरेशन बीटा के लिए एआई और डिजिटल कनेक्टिविटी जीवन की अहम हिस्सा में से एक हो सकती है। टेक्नोलॉजी के तेजी से विकसित होने के से सारा काम काफी तेज और उंगलियों पर होगा।
कहा जाता है कि नई जनरेशन पुरानी जनरेशन से काफी बेहतर होती है, ऐसे में जनरेशन बीटा नए सोच और तुरंत एक्शन लेने वाले भी हो सकते हैं। अल्फा जनरेशन के बच्चों ने अपने बचपन से स्मार्टफोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे कुछ बेहतरीन को टेक्नोलॉजी को अपनाया है। वहीं, बीटा जनरेशन के बच्चे अल्फा जनरेशन से भी आगे के हो सकते हैं। वह क्वांटम कंप्यूटिंग और मेटावर्स के बीच पल-बढ़ सकते हैं।