•डेढ़ दशक से अदब की तरक्की में लगे हैं बा-अदब
विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
स्थानीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रवक्ता पद पर कार्यरत उर्दू अदब के विद्वान डाॅ. वदीयतउल्लाह देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे गए । उन्हें कौमी उर्दू संघ ने देश भर में उर्दू भाषा व साहित्य के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान करने के लिये सौ चुनिंदा लोगों में चुना गया। डा. उल्लाह मूलतः प्रतापगढ़ जिले के निवासी हैं और निरंतर अदब के लिए बा-अदब कार्य करते हुए १५ वर्षों से उर्दू की तरक्की के वास्ते निःशुल्क सेवा प्रदान कर रहे हैं। उनके निर्देशन से अब तक ३८ विद्यार्थियों का चयन बेसिक स्कूलों व दो राजकीय इंटर कालेजों में सहायक अध्यापक के पद पर चयनित हो चुके हैं। इनके अलावा एक छात्र का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भी चयन हो चुका है। छह विद्यार्थी अभी भी उनके निर्देशन में उर्दू अध्यापक की तैयारी कर रहे हैं।
दिल्ली स्थित गालिब एकेडमी में यह विशेष समारोह कौमी उर्दू संघ ने आयोजित किया था। डा. उल्लाह की इस उपलब्धि पर शशांक शेखर सिंह, डा. हरिओम त्रिपाठी, दिलीप कुमार शर्मा, राजीव सिंह, शरद चतुर्वेदी, डा. दिव्या रानी, प्रियंका सिंह, अखिलेश कुमार, सुनील कुमार बरनवाल तथा समस्त डायट परिवार ने हर्ष जताया है। डायट के प्राचार्य ( उप शिक्षा निदेशक) डॉ पारसनाथ ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं हैं।