मुख्यपृष्ठनए समाचार२३ तारीख के बाद कोर्ट, थाने में कटेंगे घाती-फडणवीस के दिन ...संजय...

२३ तारीख के बाद कोर्ट, थाने में कटेंगे घाती-फडणवीस के दिन …संजय राऊत का तीखा प्रहार

सामना संवाददाता / मुंबई
२३ तारीख के बाद घाती-फडणवीस के ज्यादा से ज्यादा दिन कोर्ट अथवा पुलिस थाने में कटेंगे। इतना ही नहीं, अपराध, भ्रष्टाचार और गलत काम करनेवालों की भी जांच होगी। उनके अधिक से अधिक समय खुलासे करने में जाएंगे। इस तरह का तीखा प्रहार करते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने चेतावनी दी कि इस दौरान दया और क्षमा नहीं दिखाई जाएगी।
सांगोला विधानसभा के प्रत्याशी दीपक आबा सालुंखे पाटील के प्रचारार्थ आयोजित सभा में शामिल होने से पहले संजय राऊत ने कहा कि दिल्ली और गुजरात से आए हुए लोग हमारे ही राज्य में हम पर ही कीचड़ फेंक रहे हैं। पंकजा मुंडे ने इसकी अच्छी तरह से जानकारी दी है। गुजरात से महाराष्ट्र में ९० हजार से ज्यादा लोग आए हुए हैं। हर बूथ पर गुजरात के लोग ठहरने वाले हैं। महाराष्ट्र को गुजरात बनाने का प्रयास जोर-शोर से चल रहा है। ऐसी परिस्थिति में हम चुनाव लड़ रहे हैं। हमारी लड़ाई महाराष्ट्र को बचाने के लिए है। सत्ता आती और जाती है, लेकिन अब यदि गुजरात के दलालों को बाहर नहीं निकाला गया तो भूमिपुत्रों का महाराष्ट्र हाथ से निकल जाएगा।
तो हम करेंगे समर्थन
जयंत पाटील ने बयान दिया कि हम जनता के मन के मुख्यमंत्री हैं। पत्रकारों द्वारा इस बारे में पूछे जाने पर संजय राऊत ने कहा कि शरद पवार को तुरंत उनके नाम की घोषणा करनी चाहिए। उद्धव ठाकरे बार-बार कह चुके हैं कि अगर कोई मुख्यमंत्री बनना चाहता है तो पार्टी को उस नेता के नाम की घोषणा करनी चाहिए। हम समर्थन करेंगे। संजय राऊत ने कहा कि महाविकास आघाड़ी का बहुत बढ़िया तरीके से प्रचार हुआ है। संजय राऊत ने विश्वास जताते हुए कहा कि हमें सरकार गठन करने के लिए पूर्ण बहुमत मिलेगा।

आशीष शेलार के प्रचारार्थ एक्टर्स की बड़ी फौज उतर आई है। डोनाल्ड ट्रंप आएं तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड एक्टर्स भी आने दीजिए। यदि आपके प्रचार के लिए कलाकारों की मदद लेनी पड़ रही है तो इसका सीधा सा मतलब है कि आपने काम नहीं किया है।

अन्य समाचार