अशोक तिवारी / मुंबई
घाटकोपर रेलवे स्टेशन पूर्व में मनपा एन वॉर्ड कार्यालय के ठीक पीछे स्थित जसवंत राव मेहता उद्यान इन दिनों पूरी तरह से आसामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है। उद्यान के भीतर नशेड़ी दिन भर बैठे रहते हैं, जिसकी वजह से उद्यान में जाने वाले शरीफ नागरिकों ने उद्यान में जाना ही बंद कर दिया है। आश्चर्य की बात यह है कि इस उद्यान के भीतर वॉचमैन का घर है और 24 घंटे उद्यान में सुरक्षा रक्षक तैनात रहता है। इस गार्डन को दोपहर में बंद रखने का नियम है, लेकिन यह गार्डन सुबह से लेकर रात भर चालू रहता है। यह गार्डन कभी बंद होता ही नहीं है। गार्डन के भीतर लोग गांजा, चरस और शराब का सेवन करते हुए खुलेआम देखे जा सकते हैं। इसके अलावा गार्डन की दीवारों पर करीब दर्जन भर लोगों द्वारा जुगार भी चलाया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने इस संदर्भ में पंतनगर पुलिस स्टेशन को कई बार शिकायत की है, लेकिन नागरिकों का आरोप है कि पुलिस कोई भी एक्शन नहीं लेती है। बता दें कि घाटकोपर पूर्व का इलाका शांति प्रिय लोगों का क्षेत्र है। ऐसे इलाके में गार्डन में असामाजिक तत्वों, नशेड़ियों एवं गुंडों द्वारा कब्जा करने से पुलिस और मनपा प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो जाते हैं। इस संदर्भ में एन वार्ड के सहायक उद्यान अधीक्षक शरद बागुल से `दोपहर का सामना’ संवाददाता ने कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने ना तो फोन उठाया और न मैसेज का कोई जवाब दिया।