मुख्यपृष्ठग्लैमरभूतनी नंबर १!

भूतनी नंबर १!

आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि भला इतनी खूबसूरत हसीना को भला हम भूतनी ०१ क्यों कह रहे? दरअसल, बात यह है कि इन दिनों श्रद्धा कपूर रोमांटिक फिल्मों में कम और डरावनी फिल्मों में ज्यादा नजर आ रही हैं, जिनमें वे भूत बनकर दर्शकों को डरा भी रही हैं। `स्त्री २’ ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्म `पठान’ हो या `गदर २’ को पछाड़ दिया था। अब एक बार फिर से स्त्री बनकर श्रद्धा कपूर अपना बदला लेने की तैयारी कर रही हैं। राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी स्टारर `स्त्री-३’ की घोषणा तो मेकर्स ने बीते साल ही कर दी थी, लेकिन क्या आपको पता है कि श्रद्धा एक नहीं, बल्कि आठ अलग-अलग फिल्मों में भूतनी बनकर कहर मचाने वाली हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा। एक्ट्रेस इसके अलावा फिल्म `थामा’, `महा मुंज्या’, `पहला महायुद्ध’, `दूसरा महायुद्ध’, `शक्ति शालिनी’, `चामुंडा’ और भेड़िया २ श्रद्धा में नजर आएंगी। हालांकि, सभी फिल्मों में उनका वैâमियो होगा। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो यह कहना गलत नहीं होगा कि डरानेवाली फिल्मों में सभी की पहली पसंद श्रद्धा बन गई हैं। यानी `भूतनी नंबर ०१, है ना…!

अन्य समाचार