सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई में फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाले व्यक्ति ने अब एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के चश्मदीद गवाह को भी धमकाया है। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में गवाह को फोन कर धमकाया गया है और इसके आधार पर मुंबई के खार थाने में केस दर्ज किया गया है। धमकी देने वाले ने गवाह से पांच करोड़ रुपए की मांग की है और धमकी दी है कि यदि रकम नहीं दी गई, तो उसकी भी हत्या बाबा सिद्दीकी की तरह कर दी जाएगी। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस धमकी के पीछे कौन हो सकता है, लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि सलमान खान को धमकी देने वाला ही इसके पीछे हो सकता है।
अब तक किसी भी गैंग, जैसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग या किसी अन्य आपराधिक समूह ने इस धमकी की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस को शक है कि इस घटना में एक संगठित आपराधिक नेटवर्क का हाथ हो सकता है, जो हाई प्रोफाइल व्यक्तियों को धमकाने और उनसे वसूली करने में सक्रिय है। इस मामले को लेकर पुलिस बेहद सतर्क है और हर संभावित एंगल से जांच कर रही है ताकि सच सामने आ सके। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या १२ अक्टूबर को हुई थी। वे अपने बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के दफ्तर से लौट रहे थे, जब तीन हमलावरों ने उन पर निर्मम हमला कर दिया।
हमले के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। बाद में गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली। इस मामले में पुलिस ने अब तक १५ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।