मुख्यपृष्ठनए समाचारलौटा दो मेरा ५ रुपय्या! ...बदलापुर में रिक्शा चालकों की लूट पर...

लौटा दो मेरा ५ रुपय्या! …बदलापुर में रिक्शा चालकों की लूट पर आई बंदिश …किराया बढोतरी पर आरटीओ की लगी रोक

सामना संवाददाता / बदलापुर
बदलापुर में रिक्शा चालकों ने बिना आरटीओ की सहमति के अचानक यात्री भाड़े में पांच रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी। इस भाड़ा बढ़ोत्तरी का स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया के मध्यम से विरोध जताया। विरोध पर गौर करते हुए आरटीओ ने बदलापुर शहर, स्टेशन रिक्शा स्टैंड का सर्वेक्षण कराया और पाया की यूनियन ने गलत ढंग से भाड़े में बढ़ोतरी की है। कल्याण उप परिवहन अधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर खुलासा करने की हिदायत यूनियन को दी है।
बता दें कि कोरोना से पहले जहां का किराया दस रुपए था। उस जगह का किराया पंद्रह रुपए कर दिया गया था। अब मनमानी तरीके से उसी जगह का किराया बीस रुपए कर दिया गया है। यात्रियों द्वारा तर्क दिया गया कि बदलापुर शहर में कीमतों में बिना किसी र्इंधन की बढ़ोत्तरी के रिक्शा का भाड़ा पांच रुपए वैâसे बढ़ा दिया गया है। भाड़ा बढ़ाने का बदलापुर के यात्रियों ने जोरदार विरोध किया। विरोध को देखते हुए कल्याण के आरटीओ अधिकारी ने तमाम लोगों से पूछताछ की।
बदलापुर रिक्शा युनियन के अध्यक्ष किशोर देशमुख ने बताया कि पहले चार सीट बैठाने पर १५ रुपए भाड़ा लिया जाता था। अब निर्णय लिया गया है कि सिर्फ तीन सीट रिक्शा में लिया जाएगा इसलिए भाड़ा २० रुपए किया गया था। पहले चार सीट बैठाने पर यातायात पुलिस द्वारा महीने मे कई बार आर्थिक रूप से दंडित किया जाता रहा है।

अन्य समाचार