फिल्म ‘स्त्री-२’ को लेकर चर्चा में रहनेवाली श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बीते कई दिनों से राहुल मोदी के साथ डेट को लेकर चर्चा में रहनेवाली श्रद्धा ने कभी इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया और न ही अपने रिलेशनशिप के ऑफिशियल होने की जानकारी दी, लेकिन हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया। इंस्टाग्राम पर श्रद्धा ने एक सेल्फी शेयर की, जिसमें श्रद्धा को राहुल मोदी के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। देर रात शेयर की गई इस फोटो के बैकग्राउंड में फिल्म ‘इश्क’ का गाना ‘नींद चुराई मेरी…’ बजता हुआ सुनाई दे रहा है, जबकि वैâप्शन में लिखा है, ‘दिल रख ले, नींद तो वापस दे दे यार।’