मुख्यपृष्ठग्लैमरमुझे मौत दे दे!

मुझे मौत दे दे!

ब्रेकअप के बाद ‘बिग बॉस १६’ विनर और मशहूर रैपर एमसी स्टैन ने ऐसा पोस्ट लिखा है, जिसने फैंस की नीदें उड़ा दी हैं। इस पोस्ट में एमसी स्टैन अल्लाह से मौत मांग रहे हैं। स्टैन का ये पोस्ट उस वक्त आया है, जब उनका कुछ दिन पहले ब्रेकअप हुआ था। ऐसे में स्टैन के इस पोस्ट से फैंस हैरान हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर उनके रैपर को हुआ क्या है। `बिग बॉस’ विनर बनकर एमसी स्टैन छा गए थे, लेकिन अचानक इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने ऐसे ५ शब्द लिखे जिससे हाहाकार मच गया। हालांकि, स्टैन ने ऐसा क्यों किया या फिर उनके दिमाग में ऐसा क्या चल रहा कि किसी को इस बात की खबर नहीं है। स्टैन ने जो ५ शब्द लिखे वो हैं- ‘या अल्लाह बस मौत दे दे।’ कुछ दिन पहले स्टैन ने पोस्ट लिखा था, ‘मैं रैपिंग छोड़ने जा रहा हूं।’ लेकिन बाद में पोस्ट डिलीट कर दिया था और इंस्टा स्टोरी पर लिखा था, ‘ब्रेकअप, जब कोई आपको नजरअंदाज करे या आपको हल्के में लेने लगे, तब आपके सबसे मजबूत इमोशंस भी खत्म हो जाते हैं।’

अन्य समाचार