क्रिकेट के `भगवान’ सचिन तेंदुलकर की भविष्यवाणी सच हो रही है। अपने रिटायरमेंट के बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि अगर आनेवाले समय में उनके रिकॉर्ड कोई तोड़ सकता है तो वो रोहित शर्मा और विराट कोहली होंगे। आज विराट कोहली मास्टर ब्लास्टर के कई रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं और कई ऐसे हैं, जिन्हें तोड़ने के करीब हैं। यानी, वो भविष्यवाणी तो सच होती दिख रही है। अब सचिन तेंदुलकर ने एक और बड़ी भविष्यवाणी की है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन की ये भविष्यवाणी विम्ब्लडन के नए चैंपियन कार्लोस अलकराज को लेकर हैं। विंबलडन की ग्रास कोर्ट पर स्पेन के कार्लोस अलकराज अपना खिताब डिफेंड करने में कामयाब रहे हैं। २१ साल के अलकराज ने साल २०२३ के बाद २०२४ में भी सर्बिया के स्टार टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच को हराते हुए विंबलडन का अपना दूसरा खिताब जीत लिया है। टेनिस कोर्ट पर उभरते अलकराज की इस कामयाबी को देखने के बाद ही सचिन तेंदुलकर ने उन्हें लेकर भविष्यवाणी की है। दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने कार्लोस अलकराज को लेकर कहा क्या है? सचिन ने अलकराज के लगातार दूसरी बार विंबलडन चैंपियन बनने के बाद इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, `अब से टेनिस पर एक ही राज करेगा, वो है अलकराज।’ बता दें कि २१ साल की उम्र में अलकराज के आंकड़े और उपलब्धियां देखेंगे तो सचिन तेंदुलकर की भविष्यवाणी बिल्कुल सही लगती है। टेनिस पर अलकराज के राज का विस्तार होता दिख रहा है। एक ही साल में फ्रेंच ओपन और विंबलडन दोनों पर कब्जा जमाने वाले अलकराज सबसे कम उम्र के टेनिस खिलाड़ी हैं।