रमेश सर्राफ धमोरा / जयपुर
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष रहे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उन्हें फांसी की सजा देने की मांग को लेकर क्षत्रिय करणी सेना 6 मार्च को जयपुर के चित्रकूट स्थित प्रताप स्टेडियम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करेगी। सभा के बाद करणी सेना के सदस्य विधानसभा का घेराव करेंगे। कार्यक्रम के आयोजकों की ओर से रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। मीडिया से बात करते हुए क्षत्रिय करणी सेना के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह शेखावत ने बताया कि सुखदेव सिंह हमारे समाज के नेता थे। उनके हत्याकांड से पूरे समाज में रोष है। इस हत्याकांड के तीन महीने बीत जाने के बाद भी दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जो आरोपी गिरफ्त में हैं, उन्हें सजा नहीं दी गई। एनआईए ने कोर्ट से जांच के लिए 90 दिन का समय और मांगा है, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि सरकार इस मामले को कमजोर करना चाहती है।
वहीं हमले के दौरान घायल बॉडीगार्ड नरेंद्र सिंह आज भी अस्पताल में भर्ती है, लेकिन सरकार से कोई सहायता नहीं दी गई। घटना के चश्मदीद गवाहों को सुरक्षा नहीं दी गई। संघर्ष समिति की ओर से घटना के समय 15 सूत्री मांगों पर सहमति बनी थी, लेकिन सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। हमारा समाज पिछले तीन महीने से सरकार से लगातार इस केस को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग कर रहा है। हत्या के तीन माह बीतने के बाद भी गिरफ्तारी बाकी है। ऐसे में समाज 6 मार्च को वैशाली नगर के चित्रकूट स्टेडियम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करने जा रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्षत्रिय करणी सेना के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह शेखावत, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत, मध्य प्रदेश अध्यक्ष इंदेल सिंह उपस्थित रहे। क्षत्रिय करणी सेना के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत ने बताया कि इस श्रद्धांजलि सभा में पूरे देश से करणी सेना और सर्व समाज के हजारों लोग ग्राउंड में इकट्ठे होंगे। दोपहर 12 बजे से श्रद्धांजलि सभा होगी। इसके बाद दोपहर 1.50 बजे से सभा में शामिल लोग राजस्थान विधानसभा की ओर कूच कर विधानसभा घेराव और धरना प्रदर्शन करेंगे।