मुख्यपृष्ठनए समाचारचुनावी मौसम में चरम पर सोने का गोरखधंधा ...तस्करी में ७४ प्रतिशत...

चुनावी मौसम में चरम पर सोने का गोरखधंधा …तस्करी में ७४ प्रतिशत का हुआ इजाफा

डीआरआई और चुनाव आयोग का गश्ती दस्ता एक्टिव
राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से बरामद किया जा रहा सोना
फिरोज खान / मुंबई
महाराष्ट्र में चुनाव का माहौल गरमाया हुआ है। इस बीच जो जानकारियां सामने आ रही हैं, वह चौंका देनेवाली हैं। चुनाव आयोग का गश्ती दस्ता, डीआरआई और सहार पुलिस की कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि चुनावी शोर-शराबे के बीच मुंबई और महाराष्ट्र में सोने का गोरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा है। उधर चुनाव आयोग का गश्ती दस्ता काफी सक्रिय है। हर वाहन पर दस्ते की कड़ी नजर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहनों की जांच के दौरान चुनाव आयोग के दस्ते ने दहिसर-पश्चिम के अवधूत इलाके से एक किलो नौ सौ ग्राम सोने की चूड़ियां जब्त की हैं, जिनकी कीमत १ करोड़ ४३ लाख रुपए बताई जा रही है। इसी तरह दस्ते ने विक्रोली विधानसभा क्षेत्र में एक कार से साढ़े छह सौ किलो चांदी जब्त की है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने पिछले दो महीने के भीतर बड़ी तादाद में सोना जब्त किया है। ७ नवंबर को डीआरआई ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से १ करोड़ ४६ लाख का सोना जब्त किया। ९ नवंबर को डीआरआई ने एयरपोर्ट से ३,५०३ ग्राम सोना सीज किया, जिसकी कीमत २ करोड़ ६७ लाख बताई जा रही है। इसी तरह १० नवंबर को डीआरआई को खुफिया जानकारी मिलने पर एयरपोर्ट से एक महिला के पास से ३ किलो ३५० ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत ५ करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। गोल्ड स्मगलिंग का सिलसिला यहीं तक नहीं रुका, अगले ही दिन ११ नवंबर को डीआरआई ने अपनी कार्रवाई में ३,३५० ग्राम सोने का पेस्ट जब्त किया, जिसकी कीमत २ करोड़ ६७ लाख बताई जा रही है। इससे पहले डीआरआई ने २५ अक्टूबर को एयरपोर्ट से ९,४८७ ग्राम सोना जब्त किया, जिसकी कीमत तकरीबन ७ करोड़ ६९ लाख बताई जा रही है। इसी महीने एयरपोर्ट से सोने के बिस्किट, बार के अलावा सोने का पेस्ट और पावडर जब्त किया, जिसकी कीमत करीब २ करोड़ २७ लाख है।
महाराष्ट्र की बात करें तो १४ नवंबर को जलगांव निल्लोड फाटक के पास चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक कार से १९ करोड़ रुपए का सोना और चांदी जब्त किया गया है।

अन्य समाचार