मुख्यपृष्ठखेलब्रॉन्ज मेडल के साथ सोना!

ब्रॉन्ज मेडल के साथ सोना!

लगता है दिग्गज पीआर श्रीजेश ब्रॉन्ज मेडल की साथ ही `सोना’ चाहते हैं तभी तो उन्होंने हॉकी में जीते मेडल को अपने तकिए के पास रखा। भारतीय हॉकी को ब्रॉन्ज मेडल दिलाकर दिग्गज पीआर श्रीजेश ने इस खेल को अलविदा कह दिया है। भारतीय हॉकी की दीवार कहे जाने वाले श्रीजेश ने पहले ही संन्यास का एलान कर दिया था। उन्होंने भारत स्पेन ब्रॉन्ज मेडल मैच से पहले भी कहा था कि यह उनका आखिरी मैच है। भारतीय टीम ने अपने सुपरस्टार को इस मौके पर शानदार विदाई दी और ऐसा मेडल दिलाया जो हर खिलाड़ी का सपना होता है। मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने झुककर श्रीजेश का अभिवादन किया था। पेरिस ओलिंपिक्स में स्पेन को २-१ से हराकर कांस्य पदक जीतनेवाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर रहे पीआर श्रीजेश की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें श्रीजेश तकिए पर ओलिंपिक मेडल रखकर सोते नजर आए। यह तस्वीर पैंâस को बहुत पसंद आ रही है और पैंâस इसे बहुत लाइक कर रहे हैं। बता दें कि श्रीजेश ने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी से संन्यास ले लिया है और यह उनका आखिरी मैच था।

अन्य समाचार