मुख्यपृष्ठखेल`गोल्डन बॉय' फिर मचाएंगे धमाल

`गोल्डन बॉय’ फिर मचाएंगे धमाल

भारत में खेलों का एक नया युग शुरू होने जा रहा है। भारत ने २०३६ ओलिंपिक खेलों की मेजबानी का लक्ष्य बनाया हुआ है। इस बीच देश में बड़े जेवलिन थ्रो कम्पटीशन का एलान अवश्य ही एथलीटों को रोमांच की अनुभूति करवा रहा होगा। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया इसी साल आगे चलकर भारत में बड़े स्टार एथलीटों से सुसज्जित एक जेवलिन थ्रो कम्पटीशन करवाएगा, जिसमें नीरज चोपड़ा भी भाग लेते नजर आएंगे। पेरिस ओलिंपिक्स २०२४ की जेवलिन थ्रो स्पर्धा में में सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने इच्छा जताई थी कि वो भारत में अंतर्राष्ट्रीय एथलीटों के साथ कम्पटीशन करना चाहते हैं। नीरज ने कहा, `यह मेरा सपना है कि मैं भारत में इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ कम्पटीशन करुं। उम्मीद है कि जल्द ही भारत किसी इंटरनेशनल इवेंट की मेजबानी करे और मैं उसका हिस्सा बन सकूं।’

अन्य समाचार

जीवन जंग