जौनपुर। जनपद के लब्ध प्रतिष्ठित सिद्धार्थ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आर्थिक अभाव से ग्रस्त मरीजों के उपचार के लिए राहत भरी खबर है। ऐसे मरीजों का उपचार फिननोवा वोलो कम्पनी द्वारा नौ महीनें की उधारी पर कराया जाएगा। कम्पनी संबंधित मरीज के उपचार पर आने वाले दस हजार रुपए से लेकर दस लाख रुपए तक का खर्च उठाएगी। बशर्ते सुविधा लेने वाला मरीज कम्पनी को अपना पासबुक,आधार कार्ड ज़रूरी कागजात आदि उपलब्ध कराएगा। यह जानकारी जिले के वाजिदपुर में स्थित सिद्धार्थ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ख्यातिलब्ध सर्जन डॉ लाल बहादुर सिद्धार्थ ने दी है। उन्होंने बताया कि यह सुविधा केवल उनकी हास्पिटल में है। मरीज के उपचार पर आने वाले खर्च का वहन फिननोवा फाइनेंस कंपनी उठाएगी। नौ महीने तक मरीज से वह उठाये गये खर्च की मांग नहीं करेगी। यदि नौ माह के भीतर मरीज ने अपने उपचार पर आए हुए खर्च कंपनी को नहीं लौटाती है तो कंपनी एक प्रतिशत तक ब्याज प्रति माह सहित मूल धन की वापसी लेगी।