– अपहरण और हत्या को लेकर अखिलेश का योगी पर वार
सामना संवाददाता / लखनऊ
बरेली में लेखपाल के अपहरण और हत्या के मामले में जहां परिवार ने फरीदपुर तहसील प्रशासन पर सवाल उठाए हैं, वहीं विपक्ष भी सरकार को घेरने के मूड में है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस मामले में प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।
अखिलेश यादव ने फेसबुक पर लिखा है कि बरेली में कई दिनों से लापता लेखपाल का सिर नाले में मिलने के बाद परिजनों ने उप्र के अंदर चल रही उस सांठ-गांठ पर अंदेशा जताया है, जिसके एक छोर पर सरकारी भ्रष्टाचार है और दूसरे छोर पर भूमाफिया। भूमाफिया ही उत्तर प्रदेश की सरकार चला रहे हैं, बाकी सब तो चेहरे हैं। बरेली में लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करने के बाद आरोपी ओमवीर और उसके मामा नन्हें को जेल भेज दिया। इससे पहले पुलिस के खुलासे पर मृतक के परिवार ने सवाल उठाए। पुलिस का दावा है कि फिरौती के लिए अपहरण के बाद लेखपाल की हत्या की गई, जबकि परिवार कुछ और ही वजह बता रहा है। मृतक की मां मोरकली का कहना है कि वह वैâसे मानें कि नाले से बरामद हुआ सिर का कंकाल उनके बेटे का ही है। उन्होंने डीएनए जांच कराने की मांग की है। उधर लेखपाल हत्याकांड को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरा है।
परिवार का कहना है कि भूमि की पैमाइश को लेकर लेखपाल मनीष की हत्या की गई है, फिरौती के लिए हत्या होती तो परिवार के पास कोई कॉल जरूर आती। कहा कि वह लोग एडीजी से न मिलते तो शायद ये खुलासा भी न हो पाता। मृतक की मां ने कहा कि केवल सिर के कंकाल से वह वैâसे मान लें कि वह मनीष का ही है। २४ घंटे में पूरा शव बरामद कर डीएनए जांच कराया जाए।