मुख्यपृष्ठनए समाचारबांग्लादेश के साथ हो रहे किक्रेट टूर्नामेंट रद्द करे सरकार! ...शिवसेना जम्मू...

बांग्लादेश के साथ हो रहे किक्रेट टूर्नामेंट रद्द करे सरकार! …शिवसेना जम्मू इकाई की मांग

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के नेताओं ने नवरात्रि के दौरान बांग्लादेश में हिंदू धार्मिक स्थलों पर तोड़-फोड़, लूट की घटनाओं पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बांग्लादेश के साथ जारी क्रिकेट सिरीज रद्द करने तथा शेख हसीना को भारत से बाहर का रास्ता दिखाने की मांग की है। पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में पार्टी राष्ट्रीय संगठक अशोक तिवारी व प्रदेश इकाई प्रमुख मनीष साहनी द्वारा संयुक्त रूप से पत्रकारों को संबोधित किया गया।‌ अशोक तिवारी ने बांग्लादेश में हिंदू धार्मिक स्थलों पर तोड़-फोड़ व हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर केंद्र की मोदी सरकार से अपनी चुप्पी तोड़ने व बांग्लादेश के साथ खेल, व्यापारिक व कूटनीतिक समेत तमाम संबंधों पर विराम लगाने की मांग की है।‌
वहीं मनीष साहनी ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश से बाहर करने की मांग की है। साहनी ने कहा कि शेख हसीना के भारत में डेरा डालने के कारण बांग्लादेश के कट्टरवादी नेताओं की नाराजगी का शिकार वहां के हिंदुओं को होना पड़ रहा है। साहनी ने कहा कि बांग्लादेश भी पाकिस्तान के पदचिन्हों पर चल रहा है। इस मौके पर प्रदेश सचिव राजेश जंडयाल भी उपस्थित रहे।

अन्य समाचार