मुख्यपृष्ठनए समाचारनई मुंबई हवाई अड्डे के लिए बनेगी मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी ...क्या पूरा होगा...

नई मुंबई हवाई अड्डे के लिए बनेगी मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी …क्या पूरा होगा सरकार का सपना?

सामना संवाददाता / मुंबई
मल्टी-मॉडल परिवहन प्रणाली, रोजगार सृजन सौर ऊर्जा के उपयोग वाले शहरों का निर्माण करने की आवश्यकता है और इस निर्माण में सिडको की महत्वपूर्ण भूमिका है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सिडको को नई मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए `मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी’ बनाने का आदेश दिया। फडणवीस ने विश्वास व्यक्त किया कि इस हवाई अड्डे को जल टैक्सी की सुविधा प्रदान की जाएगी और यह ऐसी सुविधाओं वाला देश का पहला अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। अब देखना यह है कि ये सपना पूरा होता है या नहीं।
सह्याद्रि गेस्ट हाउस में सिडको की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि नई मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सबसे पहले सामान्य विमानन प्रणाली बनाई जाएगी। हवाई अड्डे पर अच्छी पार्विंâग सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। इसके साथ ही हवाई अड्डे पर विमान मरम्मत की सुविधा भी उपलब्ध कराई जानी चाहिए, ऐसा निर्देश फडणवीस ने दिया। उन्होंने सिडको के अधिकारियों को हवाई अड्डे तक सड़क, रेल, मेट्रो और जल परिवहन से संबंधित कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। नई मुंबई हवाई अड्डा प्रभावित क्षेत्र यानी नैना परियोजना को तेजी से लागू किया जाना चाहिए और इस परियोजना के तहत बनाई जाने वाली सड़कों की चौड़ाई भविष्य के यातायात भार को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की जानी चाहिए।

अन्य समाचार