मुंबई। निजी प्रवास पर मुंबई पधारे बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से आज मंगलवार को राजभवन में भारत जैन महामंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी गणपत कोठारी (सीएमडी, कोठारी फैब्रिक्स) ने सदिच्छा मुलाकात कर शाॅल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्नेहिल सत्कार किया। इस मुलाकात के दौरान महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से गणपत कोठारी ने कपड़ा तथा जूट उद्योग को बढावा देने के बाबत विस्तृत चर्चा की। महामहिम ने इन उद्योगों को बढ़ावा देने के बाबत तमाम सुझाव दिए तथा कारोबार की वृद्धि में केंद्र तथा राज्य सरकारों से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। गणपत कोठारी ने बताया कि सनातन धर्म और संस्कृति में व्यापक ज्ञान एवं आस्था रखने वाले महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ यह स्नेहिल मुलाकात तथा उनसे मिला मार्गदर्शन बेहद प्रेरणादायी रहा।