अब इसे गोविंदा की समझदारी कहें या कुछ और उन्होंने खुद को मिल रहे १८ करोड़ रुपए वाली फिल्म का ऑफर इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि फिल्म में ऑफर हुआ रोल उन्हें पसंद नहीं आया। पत्नी सुनीता आहूजा को लेकर चल रही तलाक की खबरें अभी ठंडी हुई ही थीं कि गोविंदा ने दावा करते हुए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिल्म ‘अवतार’ का ऑफर सबसे पहले उन्हें डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने दिया था और फिल्म का नाम भी उन्होंने ही सुझाया था। फिल्म का टाइटल कैमरून को देनेवाले गोविंदा ने बताया कि जब उन्होंने पूछा कि क्या सेकंड टाइम ‘अवतार’ बनेगी। इस पर उन्हें बताया गया कि हीरो लंगड़ा है। लंगड़ा सुनते ही उन्होंने कहा कि मैं आपकी पिक्चर नहीं कर रहा हूं। इस पर डायरेक्टर ने उनसे कहा, ‘आपको मैं १८ करोड़ रुपए ऑफर कर रहा हूं।’ इस पर गोविंदा ने कहा, ‘नहीं चाहिए मुझे आपके १८ करोड़।’