मुख्यपृष्ठनए समाचारकोस्टल ‘क्रेडिट’ लेने में घुसी सरकार ... भड़के आदित्य ठाकरे कहा- श्रेय...

कोस्टल ‘क्रेडिट’ लेने में घुसी सरकार … भड़के आदित्य ठाकरे कहा- श्रेय के लिए बीमार है ‘घाती’ सरकार, अधूरे प्रोजेक्ट का उद्घाटन करना ठीक नहीं

सामना संवाददाता / मुंबई   
वर्ली और मरीन ड्राइव के बीच कोस्टल रोड परियोजना का उद्घाटन १९ फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। हालांकि, इस तटीय सड़क (कोस्टल रोड) का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है, लेकिन सरकार ने इसके उद्घाटन की तैयारी कर ली है। इस पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष नेता, युवासेनाप्रमुख व विधायक आदित्य ठाकरे ने भाजपा और ‘घाती’ सरकार को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि जिन राजनेताओं को कोस्टल रोड और मुंबई से कोई लेना-देना नहीं है, जिन्होंने अवैध रूप से महाराष्ट्र की सत्ता पर कब्जा किया है और मुंबई को लूटा है, वे इस आंशिक रूप से निर्मित कोस्टल रोड का उद्घाटन करके चुनाव में श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। अधूरी तटीय सड़क को शुरू करना बहुत गलत बात होगी, लेकिन जो लोग राजनीति करना चाहते हैं, उनसे आप और क्या उम्मीद कर सकते हैं? यह शर्म की बात है कि मुंबई का इस्तेमाल राजनीति के लिए किया जा रहा है। आदित्य ठाकरे ने भाजपा और मोदी सरकार की तीखी आलोचना की। आदित्य ठाकरे ने भाजपा-‘घाती’ सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि कोस्टल रोड का काम वैâसे किया गया। शायद इन्हें पता भी नहीं होगा। कोस्टल रोड का प्रस्ताव पहली बार जुलाई २०१३ में शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा किया गया था। इसके बाद हमने इस प्रस्ताव की मंजूरी के लिए केंद्र और राज्य सरकारों से संपर्क करना शुरू किया। २०१७-१८ में काम शुरू हुआ। २०२२ में हमारी सरकार को इन कायर गद्दारों ने गिरा दिया, लेकिन तब तक ६५ प्रतिशत काम हो चुका था। हम काम की समीक्षा के लिए हर हफ्ते, हर महीने वहां जा रहे थे। हम देश की सबसे बड़ी टनल बोरिंग मशीन लाए। कोविड के समय जब यह मशीन आई तो मनपा के अधिकारियों ने पूछा कि इसे क्या कहा जाए? उस समय मैंने ‘मावला’ नाम सुझाया था। समुद्र के अंदर पहली सुरंग मुंबई में मलबार हिल को तोड़कर बनाई गई थी। उस मशीन का काम देखकर एक ही नाम का एहसास होता है, जो उसके काम के अनुकूल है। मावला है, बिल्कुल छत्रपति शिवाजी महाराज के मावलों की तरह, असंभव कार्यों में भी सफलतापूर्वक मदद की।

अन्य समाचार