स्थान : बिरला मातोश्री सभागृह, न्यू मरीन लाइंस
समय : शाम छह बजे से रात नौ बजे
सामना संवाददाता / मुंबई
मराठी भाषा दिन के औचित्य पर शिवसेना समर्थित स्थानीय लोकाधिकार समिति महासंघ द्वारा २७ फरवरी को मुंबई में भव्य समारोह का आयोजन किया गया है। न्यू मरीन लाइंस स्थित बिरला ‘मातोश्री’ सभागृह में शाम छह से रात नौ बजे तक आयोजित इस समारोह का मार्गदर्शन शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे करेंगे। इस समारोह में शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे भी उपस्थित रहेंगे।
शिवसेना के अखंड फॉलोअप के कारण मराठी भाषा को हाल ही में अभिजात दर्जा हासिल हुआ है। मराठी भाषा को अभिजात दर्जा मिलने के बाद यह पहला कार्यक्रम है। सुप्रसिद्ध साहित्यकार कुसुमाग्रज अर्थात वि.वा. शिरवाडकर के जन्मोत्सव के अवसर पर मराठी भाषा दिन काफी उत्साह के साथ मनाया जाएगा इसलिए इस समारोह की जोरदार तैयारी स्थानीय लोकाधिकार समिति महासंघ की ओर से की जा रही है। इस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय लोकाधिकार समिति महासंघ के अध्यक्ष, शिवसेना नेता व सांसद अनिल देसाई, महासंघ के कार्याध्यक्ष व पूर्व विधायक विलास पोतनीस, महासंघ के कार्याध्यक्ष व विधायक सुनील शिंदे और महासंघ के महासचिव प्रदीप मयेकर के नेतृत्व में किया गया है। कार्यक्रम के नियोजन के लिए महासंघ पदाधिकारी, संबद्ध समितियों के पदाधिकारी और विभागप्रमुख संतोष शिंदे काफी सक्रिय हैं।