शिवसेना के नए संसदीय कार्यालय का भव्य उद्घाटन हुआ। शिवसेना संसदीय दल के नेता संजय राऊत ने श्रीफल चढ़ाकर और फीता काटकर संसद के तीसरी मंजिल पर स्थित कक्ष संख्या १२८ में स्थित कार्यालय का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्रीगणेश पूजन और दीप प्रज्वलन किया गया। इस मौके पर लोकसभा में गट नेता अरविंद सावंत, शिवसेना सचिव व सांसद अनिल देसाई, सांसद राजाभाऊ वाजे, संजय देशमुख, भाऊसाहेब वाक्चौरे, संजय जाधव, नागेश पाटील आष्टीकर, संजय दीना पाटील, ओमरराज निंबालकर, प्रियंका चतुर्वेदी उपस्थित थे।