मुख्यपृष्ठनए समाचारभव्य रैली...गगनभेदी घोषणा...ढोल-ताशों का शोर...इमारतों से फूलों की वर्षा...उद्धव ठाकरे की उपस्थिति...

भव्य रैली…गगनभेदी घोषणा…ढोल-ताशों का शोर…इमारतों से फूलों की वर्षा…उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में आदित्य ठाकरे ने भरा नामांकन!

रश्मि ठाकरे व तेजस ठाकरे भी थे उपस्थित
सामना संवाददाता / मुंबई
गुरु पुष्य योग के मुहूर्त पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने कल वर्ली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन भरा। इस मौके पर सौ. रश्मि ठाकरे और तेजस ठाकरे भी उपस्थित थे। भव्य रैली के बीच नामांकन भरने के लिए निकले आदित्य ठाकरे का वर्लाrकरों ने जगह-जगह पूरे जोश और फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया, साथ ही उन्होंने विजय के लिए आश्वस्त भी किया।
आदित्य ठाकरे के नामांकन भरने से पहले भव्य रैली निकालकर शिवसैनिकों और युवासैनिकों के साथ ही महाविकास आघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से शक्ति प्रदर्शन किया। लोअर परेल- पश्चिम स्थित शिवालय सभागार के सामने शिवसेना शाखा क्रमांक १९८ से आदित्य ठाकरे की रैली वर्ली नाके से होते हुए इंजीनियरिंग हब मनपा कार्यालय की ओर निकली। उस समय पूरा रास्ता ‘शिवसेना जिंदाबाद’, ‘महाविकास आघाड़ी की विजय हो’ के गगनभेदी नारों से गूंज उठा।

‘हमारी वर्ली, हमारा आदित्य’
‘मशाल धधकेगी
महाराष्ट्र जीतेगा!
आदित्य ठाकरे ने खुले ट्रक पर सवार होकर वर्लीकरों का अभिवादन किया स्वीकार

शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने कल वर्ली में अपना नामांकन किया। इस दौरान ‘मशाल धधकेगी, महाराष्ट्र जीतेगा’ वाले विजय के घोष वाक्य लिखे खुले ट्रक से आदित्य ठाकरे नागरिकों का अभिवादन करते हुए वर्ली की दिशा में निकले। ट्रक पर शिवसेना की ‘मशाल’ निशानी को लगाया गया था और ‘हमारी वर्ली, हमारा आदित्य’ वाला होर्डिंग था। इस दौरान आदित्य ठाकरे के साथ शिवसेना नेता सुभाष देसाई, सांसद अरविंद सावंत, अनिल देसाई, प्रियंका चतुर्वेदी, विधान परिषद के विरोधी पक्षनेता अंबादास दानवे, उपनेता व विधायक सचिन अहिर, विधायक सुनील शिंदे, अजय चौधरी, पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर, शिवसेना सचिव व विधायक मिलिंद नार्वेकर, आदेश बांदेकर, पूर्व उपमहापौर शुभांगी वर्लीकर आदि उपस्थित थे।

हजारों की संख्या में पुरुष और महिला शिवसैनिक, युवासैनिक, महाविकास आघाड़ी के कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक इस रैली में हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे की तस्वीरें, मशाल चिह्न और भगवा झंडा लेकर शामिल हुए थे। वर्ली-कोलीवाड़ा की कोली बहनें पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुर्इं। गणपतराव कदम मार्ग से जब आदित्य ठाकरे की रैली निकली, तब स्थानीय नागरिकों और चालवासियों ने फूलों की वर्षा की। साथ ही उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। इमारतों के ग्रिल से नागरिक आदित्य ठाकरे को हाथ दिखाकर ‘जीत शिवसेना की ही होगी’, इस तरह का विश्वास व्यक्त कर रहे थे। मोबाइल फोन पर रैली की तस्वीरें क्लिक कर रहे थे। आदित्य ठाकरे को शुभेच्छा देने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। छोटे ‘बच्चे भी आदित्य दादा’ की आवाज लगाकर उनका स्वागत कर रहे थे। आदित्य ठाकरे ने भी हाथ उठाकर अभिवादन करते हुए उनकी शुभेच्छाओं को स्वीकार किया।

महाराष्ट्र को चाहिए महाविकास आघाड़ी -आदित्य ठाकरे
आदित्य ठाकरे ने रैली के दौरान मीडिया से भी संवाद साधा। महाविकास आघाड़ी को कितनी सीटें मिलेंगी? वर्ली में आप इस बार कितना लीड लोगे? आपके सामने मनसे का भी उम्मीदवार है? इस तरह के सवाल मीडिया के प्रतिनिधियों ने पूछे। उस पर उन्होंने कहा, ‘लीड के बारे में मैं नहीं सोचता हूं। वर्ली के विकास को मैंने प्रमुखता से लिया था और आगे भी रहेगा। सामने कोई भी हो, मैं दिल से लड़ता हूं। यदि आप महाविकास आघाड़ी कहेंगे, तो महाराष्ट्र को अब महाविकास आघाड़ी ही चाहिए।

आदित्य ठाकरे का जगह-जगह स्वागत किया गया। इमारतों के ग्रिल से नागरिक आदित्य ठाकरे को हाथ दिखाकर ‘जीत शिवसेना की होगी’, इस तरह का विश्वास व्यक्त कर रहे थे। मोबाइल फोन पर रैली की तस्वीर क्लिक कर रहे थे।

अन्य समाचार