सामना संवाददाता / मुंबई
उत्तर भारतीय महासंघ भांडुप के अध्यक्ष मंगला शुक्ला ने लोकसभा चुनाव के समय भांडुप-पश्चिम लेकरोड स्थित सुप्रसिद्ध जागृत ‘मारूति मंदिर’ में मनौती मानी थी कि संजय दीना पाटिल (भाऊ) के लोकसभा चुनाव में विजयी होने पर वे सभी भक्तों को लड्डू का प्रसाद बांटेंगे। ईश्वर ने उनकी सुन ली और भाऊ विजयी हुए। इसी उपलक्ष्य में उत्तर-पूर्व मुंबई के नवनिर्वाचित सासंद के रूप में संजय दीना पाटिल का दर्शनार्थ आगमन हुआ। उन्होंने सर्वप्रथम दर्शन, तत्पश्चात आरती किया। इस अवसर पर उत्तर भारतीय महासंघ भांडुप द्वारा उनका सत्कार समारोह आयोजित किया गया। ‘मारूति मंदिर’ ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष परशुराम कोपरकर के आशीर्वाद एवं मंगला शुक्ला की अध्यक्षता में सासंद का पुष्प हार, शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ और उत्तर भारतीय गमछा पहनाकर सत्कार किया गया। समारोह में उत्तर भारतीय समाज के भांडुप, मुलुंड और विक्रोली के प्रमुख गणमान्यों की उपस्थिति रही, जिसमें प्रमुख रूप से डॉ. बाबूलाल सिंह, रामगोविंद यादव, दयाराम शुक्ला, बाबुलनाथ दुबे, विजय पांडे, प्रिंसिपल मनीराम यादव, डॉ.सचिन सिंह, रमेश यादव, मदनलाल मौर्य, डॉ.आर.एम.पाल, अजय पटेल, अनिल पांडे, एच.एन.सिंह, ओमप्रकाश सिंह, रामकुमार सिंह, आफलाब (मुन्ना भाई), प्रशांत कांबले, मंगेश सरवणकर, कृष्णकांत तिवारी, शशी सिंह, रामजीवन यादव, दयाराम यादव, राजेश मिश्रा, शरीफ खान, श्रीराम दुबे, अखिलेश सिंह, प्रमोद दुबे, बिंदु दुबे, सुधाकर मिश्रा, राकेश शुक्ला, गोपाल भारद्धाज, गोपाल यादव, दीपक सिंह, सुधीर सिंह, राकेश रमाशंकर यादव, रामसूरत यादव (सेठ), राजधर यादव, किशोर गमरे, उमेश शर्मा, संदेश शुक्ला सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। समारोह का आयोजन उत्तर भारतीय महासंघ भांडुप के अध्यक्ष मंगला शुक्ला के मार्गदर्शन में समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव एवं समाजसेविका एड.योगिता अनुपम दुबे ने समारोह को सफल बनाया, जिसमें सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।