झुंझुनू। राजस्थान में झुंझुनू जिले के नवलगढ़ में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दादा-पोते को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। पोता दादा को लेकर पेंशन के डॉक्युमेंट का वेरिफकेशन करवाने के लिए जा रहा था। हादसा झुंझुनू-सीकर स्टेट हाईवे पर ज्योति होटल के पास तिराहे पर सोमवार दोपहर हुआ। हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
नवलगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर अमरसिंह ने बताया कि डूंडलोद निवासी भागीरथमल कुमावत (60) पेंशन के डॉक्युमेंट का सत्यापन करवाने के लिए अपने भाई के पोते श्रवण कुमार (23) के साथ बाइक से नवलगढ़ जा रहे थे। नवलगढ़ से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले ज्योति होटल के पास तिराहे पर कट से घूमते वक्त स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो झुंझुनू की ओर से आ रही थी ।
हादसे के बाद लोगों ने एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने दोनों घायलों को नवलगढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टर्स ने भागीरथमल को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर घायल श्रवण को सीकर रेफर कर दिया। सीकर के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। झुंझुनू निवासी स्कॉर्पियो ड्राइवर ने घटनास्थल पर ही गाड़ी खड़ी कर दी। खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। ड्राइवर गाड़ी में अकेला था। नवलगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
भागीरथमल के घर में दिव्यांग पत्नी के अलावा दो बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा जयंत बेंगलुरु के एक होटल में काम करता है। छोटा बेटा नवलगढ़ में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर काम करता है। श्रवण कुमार टाइल लगाने का काम करता था। श्रवण के घर में पिता हरिराम, दो छोटे भाई राकेश और सुनील हैं। श्रवण का परिवार मटके बनाने का काम करता है।