हैदराबाद में वेलजन समूह के चेयरमैन वीसी जनार्दन राव की हत्या उनके नाती ने कर दी। संपत्ति विवाद के चलते अमेरिका से लौटे उनके २८ साल के नाती कीर्ति तेजा ने चाकू से ७० बार वार कर उनकी हत्या कर दी। वीसी जनार्दन राव वेलजन ग्रुप के चेयरमैन और एमडी हैं। इस कंपनी की नींव उन्होंने साल १९६५ में रखी थी।
वीसी जनार्दन राव की कंपनी वेलजन ग्रुप का मार्केटकैप करोड़ों में है उनकी कंपनी हाइड्रोलिक्स अप्लायंस, जहाज निर्माण, ऊर्जा और इंडस्ट्रीयल एप्लीकेशन में डील करती है। इसके अलावा यह कंपनी मोबाइल और इंडस्ट्रीयल सेक्टर समेत कई क्षेत्रों में काम करती है। करोड़ों की संपत्ति, देशभर के कई शहरों में प्रॉपर्टीज, लग्जरी गाड़ियों के मालिक थे जर्नादन राव। एक रिपोर्ट की मानें तो वीसी जनार्दन राव ने हाल ही में अपनी बेटी के बेटे श्रीकृष्णा को वेलजन ग्रुप का डायरेक्टर नियुक्त कर दिया और ४ करोड़ रुपए के शेयर भी उसे ट्रांसफर कर दिए इसी बात से नाराज होकर होते कीर्ति तेजा ने उनकी हत्या कर दी। आरोपी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिका से हैदराबाद लौटा था। शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।