मुख्यपृष्ठनए समाचारबजट पर महासंग्राम : एक दादा की बैठक से दूसरे ‘दादा’ हुए...

बजट पर महासंग्राम : एक दादा की बैठक से दूसरे ‘दादा’ हुए गायब! …सीएम के निर्देश पर मीटिंग स्थगित

सामना संवाददाता / मुंबई
महायुति सरकार में तमाम प्रयासों के बाद भी तीनों दलों के बीच जारी महासंग्राम खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक मामला शांत होता है कि दूसरा मामला गरमा जाता है। अगले महीने राज्य का बजट पेश होने वाला है। इससे पहले ही बजट का महासंग्राम शुरू हो गया है। वित्त मंत्री अजीत पवार ने बजट अधिवेशन की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों और जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकें शुरू कर दी हैं। सोमवार को उन्होंने विभागवार बैठकें कीं, जिनमें नासिक और कोकण विभाग भी शामिल थे। अजीत दादा की इस बैठक में शिंदे गुट के मंत्री दादा भूसे शामिल नहीं हुए। मंत्री दादा भूसे और मंत्री अदिति तटकरे बैठक में गैरहाजिर रहे, जिससे बैठकें हो ही नहीं सकीं। अंतत: फडणवीस के निर्देशानुसार यह बैठक स्थगित कर दी गई।

बजट की बैठक से गायब मंत्री बना रहे हैं बहाने!

बजट के लिए महायुति सरकार की होनेवाली बैठक में भी विवाद हो रहा है। अजीत दादा की बैठक में दादा भूसे उपस्थित नहीं हुए। दूसरे दिन मंगलवार को बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे उपस्थित थीं, लेकिन उनके ही जिले से शिंदे गुट के मंत्री भरत गोगावले बैठक से नदारद रहे। अब ये मंत्री उपस्थित न होने के लिए बहाने बना रहे हैं।
गोगावले ने गैरहाजिरी पर सफाई देते हुए कहा कि रायगढ़ में संभाजी भिड़े ४०-५० हजार अनुयायियों के साथ आए हुए थे इसलिए बैठक में शामिल होना संभव नहीं था। उन्होंने बताया कि इस बारे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पहले ही सूचित कर दिया गया था, वहीं शिंदे गुट के एक और मंत्री दादा भूसे भी बैठक में नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि नासिक में पहले से निर्धारित कामों की वजह से वे उपस्थित नहीं हो सके।
पालक मंत्री पर विवाद
गौरतलब है कि रायगढ़ और नासिक के पालक मंत्री पद को लेकर महायुति में पहले ही विवाद चल रहा था। रायगढ़ जिले का पालक मंत्री पद अजीत पवार गुट की अदिति तटकरे को और नासिक जिले का पालक मंत्री पद भाजपा नेता गिरीश महाजन को दिया गया था। इस पैâसले से बीजेपी और शिंदे गुट के बीच तनाव बढ़ गया था, जिसके चलते मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को दावोस से ही इस पैâसले पर रोक लगानी पड़ी थी।

अन्य समाचार