स्थान : षण्मुखानंद सभागृह,
किंग्स सर्कल
समय : शाम ६ बजे
सामना संवाददाता / मुंबई
देशभक्ति की धधकती ज्वाला मानी जानेवाली शिवसेना बुधवार १९ जून को अपनी ५८वीं वर्षगांठ मना रही है और इस मौके पर मुंबई के षण्मुखानंद सभागृह में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह में शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की तोप गरजेगी और सभी की नजरें इस बात पर टिकी हुई हैं कि उद्धव ठाकरे शिवसैनिकों को क्या संदेश देते हैं और हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव पर क्या टिप्पणी करते हैं?
मराठी लोगों के अधिकारों, हिंदुत्व की आवाज को बुलंद करने और मजबूत राष्ट्रीय गौरव को जागृत करने के लिए १९ जून १९६६ को शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे द्वारा शिवसेना की स्थापना की गई थी। शिवसेनाप्रमुख के उज्ज्वल और ज्वलंत विचारों से जन्मी शिवसेना अब ५८ वर्ष की हो गई है और बुधवार को किंग्स सर्कल के षण्मुखानंद सभागृह में बड़े उत्साह और धूमधाम से शिवसेना का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। शाम ६ बजे इस समारोह में शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे समेत शिवसेना के तमाम नेता प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। समारोह में बड़ी संख्या में शिवसेना सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, संपर्क प्रमुख, विभाग प्रमुख, पदाधिकारी, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और शिवसैनिक शामिल होंगे।
पूरे महाराष्ट्र का ध्यान है केंद्रित
लोकसभा चुनाव में शिवसेना ने भारी जीत हासिल की। महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की महाविकास आघाड़ी ने ४८ में से ३० सीटें जीतीं और भाजपा-घाती गुट और अजीत गुट के महागठबंधन को हरा दिया। इसके बाद अब लक्ष्य विधानसभा चुनाव जीतना है और महाविकास आघाड़ी ने यह चुनाव अन्य घटक दलों के साथ मिलकर लड़ने का पैâसला किया है। इसे ध्यान में रखकर सभी शिवसैनिकों और पूरे महाराष्ट्र का ध्यान इस ओर लगा हुआ है कि स्थापना दिवस समारोह में उद्धव ठाकरे क्या संदेश देते हैं।