सामना संवाददाता / मुंबई
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने कुर्ला-पश्चिम स्थित संत गाडगे महाराज वसतीगृह में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज मंदिर में प्रतिमा को नमन कर अभिवादन किया।
यह मंदिर पूर्व सांसद पूनम महाजन की पहल पर महाराष्ट्र में पहली बार स्थापित किया गया है। इस ऐतिहासिक अवसर पर अनिल गलगली ने महाराज की प्रतिमा को नमन कर अभिवादन किया।
इस दौरान स्थानीय नागरिकों सहित विभिन्न सामाजिक क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उपस्थित जनसमुदाय ने छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।