मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिGRMI और MEPSC: भारत में प्रोफेशनल शिक्षा और कौशल विकास को नए...

GRMI और MEPSC: भारत में प्रोफेशनल शिक्षा और कौशल विकास को नए आयाम देने वाली साझेदारी

सामना संवाददाता / मुंबई

ग्लोबल रिस्क मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (GRMI) और मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप एंड प्रोफेशनल स्किल्स काउंसिल (MEPSC) ने भारत में प्रोफेशनल शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदारी की घोषणा की है। दोनों संस्थाओं ने 13 जनवरी 2025 को एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए, जो विशेष रूप से रिस्क मैनेजमेंट शिक्षा और कौशल विकास पर केंद्रित होगा।

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर्नल अनिल कुमार पोखरियाल (सीईओ, MEPSC) और श्री सुभाषिश नाथ (डीन और सीईओ, GRMI) के बीच हुए। यह साझेदारी भारत में कौशल आधारित प्रोफेशनल शिक्षा को एक नई दिशा देने और उसे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने का उद्देश्य रखती है।

इस साझेदारी के तहत, MEPSC के अनुभव और GRMI की प्रैक्टिस-ओरिएंटेड अप्रोच को मिलाकर एक ऐसा प्रोग्राम तैयार किया जाएगा जो छात्रों और प्रोफेशनल्स को कुशल, प्रमाणित और उद्योग-आधारित शिक्षा प्रदान करेगा। इसका मुख्य उद्देश्य ऐसे प्रशिक्षित प्रोफेशनल तैयार करना है जो न केवल भारत, बल्कि वैश्विक व्यापारिक माहौल में भी नेतृत्व करने के लिए तैयार हों।

GRMI और MEPSC की यह साझेदारी भारत में प्रोफेशनल शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर साबित हो सकती है, क्योंकि यह देश की शिक्षा प्रणाली में प्रैक्टिकल ज्ञान और कौशल के महत्व को बढ़ावा देती है। साथ ही, यह भारत को वैश्विक व्यापारिक मंच पर एक मजबूत और प्रतिस्पर्धी श्रमिक वर्ग देने की दिशा में अहम कदम होगा।

कर्नल अनिल कुमार पोखरियाल ने इस साझेदारी के बारे में कहा, “यह MoU MEPSC के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो हमें प्रोफेशनल स्किल्स के विकास में नए आयाम देने में मदद करेगा। हम GRMI के साथ मिलकर एक ऐसा कार्यक्रम तैयार करेंगे, जो भारत के युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएगा।”

श्री सुभाषिश नाथ ने कहा, “हमारे लिए यह एक गर्व की बात है कि हम MEPSC के साथ मिलकर प्रोफेशनल शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए कार्य कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि छात्रों को व्यावसायिक दुनिया के लिए पूरी तरह से तैयार करना है।”

यह साझेदारी उन युवाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है जो न केवल कौशल सीखना चाहते हैं, बल्कि अपने करियर को अगले स्तर तक पहुंचाना चाहते हैं।

अन्य समाचार