मुख्यपृष्ठनए समाचारपरचून की दुकान, नशे का सामान ... रु. १,५०० में जहां मिलता...

परचून की दुकान, नशे का सामान … रु. १,५०० में जहां मिलता था ५० ग्राम ‘जहरीला राइस’!

पुलिस ने पकड़ा ७५० ग्राम माल
सामना संवाददाता / मुंबई
बोरीवली पुलिस ने एक ऐसे किराना दुकानदार को गिरफ्तार किया है, जो ५० ग्राम ‘राइस’ १५० रुपए में बेचता था। पुलिस ने दुकान से सारा माल जप्त कर लिया है। असल में दुकानदार किराना सामान की आड़ में नशे का सामान गांजा बेचता था। गांजे का कोड वर्ड था ‘राइस’। अगर किसी को गांजा लेना होता तो वह दुकानदार से इसी ‘राइस’ की मांग करता था। ऐसे में वह समझ जाता कि उसे गांजा चाहिए और वह उसे चुपके से यह ‘जहरीला राइस’ थमा देता था।
मिली जानकारी के मुताबिक, बोरीवली पुलिस को सूचना मिली थी कि गोराई स्थित महादेव मंदिर के सामने की दुकान में किराने के नाम पर गांजा बेचा जा रहा है। सूचना मिलते ही उक्त स्थान पर पुलिस ने छापेमारी कर दुकान से ७४९ ग्राम गांजा जप्त किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी किराना दुकान में ‘राइस’ कोड वर्ड से गांजा बेचता था। उक्त कार्रवाई परिमंडल ११ के पुलिस उपायुक्त आनंद भोईटे की निगरानी में की गई।

अन्य समाचार