मुख्यपृष्ठनए समाचारपकौड़े की गारंटी खत्म!..‘मन की बात’ से प्रेरितों की टूटी आस

पकौड़े की गारंटी खत्म!..‘मन की बात’ से प्रेरितों की टूटी आस

– मुंबई में शुरू हुई अवैध फूड स्टॉल्स हटाने की मुहिम

– ढाई से तीन लाख रोजगारों पर पड़ेगा असर

सामना संवाददाता / मुंबई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ बताते हुए देश में बेरोजगारी दूर करने के फॉर्मूले के तहत युवाओं को पकौड़े तलने की सलाह दी थी। इसके बाद इस लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान पीएम ने ‘मोदी की गारंटी’ का खूब ढिंढोरा पीटा। मगर अब मुंबई में मन की बात से प्रेरितों की आस टूट गई है क्योंकि यहां पकौड़े की गारंटी खत्म हो गई है।
बता दें कि चुनाव खत्म होते ही मुंबई में स्ट्रीट फूड स्टॉल को लेकर मनपा की मुहिम शुरू हो गई है। मनपा ने सख्त रुख अपनाते हुए सड़क किनारे फुटपाथ पर पकौड़े तलने व तमाम तरह की खाद्य सामग्री बेचने वाले तमाम अवैध स्टॉल्स पर कार्रवाई करने का संकेत दिया है। इससे शहर के करीब ढाई से तीन लाख रोजगारों पर असर पड़ेगा। बता दें कि मुंबई में कई ठिकानों पर स्ट्रीट फूड खाने से फूड पॉइजनिंग होने की घटना के बाद मनपा अब एक्शन मोड में आ गई है। मुंबई के अलग-अलग ठिकानों पर मनपा के कर्मचारी अवैध स्ट्रीट फूड स्टॉलों को हटा रहे हैं। इसी के साथ मनपा ने आम लोगों से स्ट्रीट फूड से दूर रहने की अपील भी की है।

मुंबईकरों को मनपा की कड़ी चेतावनी…स्ट्रीट फूड खाओगे तो होगी सेहत खराब!

गर्मी के मौसम में स्ट्रीट फूड खाना सेहत के साथ खिलवाड़ करना है। इसके लिए मनपा स्ट्रीट फूड स्टॉल्स पर कार्रवाई कर रही है। मुंबई में गर्मी बढ़ने के साथ ही मनपा के अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक लेकर अवैध स्ट्रीट फूड से मुंबईकरों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत परिणाम को लेकर सख्ती बरतने का निर्देश दिया है। साथ ही मुंबईकरों को कड़ी चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा है कि स्ट्रीट फूड खाते समय सावधानी बरतने की जरूरत है, वर्ना सेहत खराब हो जाएगी। मनपा अधिकारियों के अनुसार, मनपा स्ट्रीट फूड से स्वास्थ्य खराब हो रहा है। स्पर्श हॉस्पिटल में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल और बैरिएट्रिक सर्जन डॉ. प्रणव होन्नावरा श्रीनिवासन ने बताया कि गर्मियों में स्ट्रीट फूड खाने से बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। तेज गर्मी में हानिकारक बैक्टीरिया और कीटाणु ज्यादा प्रजनन करते हैं। इसी कारण स्ट्रीट फूड पर कीटाणुओं और बैक्टीरिया का प्रभाव ज्यादा बढ़ता है। गर्मियों के मौसम में स्ट्रीट फूड खाने से डायरिया, फूड पॉइजनिंग, पैâटी लीवर, सहित तमाम बीमारियां होती हैं। इसलिए ऐसे मौसम में लोग स्ट्रीट फूड खाने से बचें। जानकारों के अनुसार, मुंबई में ज्यादातर फूड स्टॉल अवैध ही हैं। इन्हें लगाने के लिए कई स्टॉल वाले हफ्ता भी देते हैं। इसलिए मनपा के इस कदम से मुंबईकरों के स्वास्थ्य पर क्या असर होगा, यह कहना तो मुश्किल है लेकिन हफ्ता वसूली की दर जरूर बढ़ जाएगी।

अन्य समाचार