मुख्यपृष्ठखेलशर्मनाक हार का गुनहगार!

शर्मनाक हार का गुनहगार!

न्यूजीलैंड ने २४ साल में पहली बार भारत को घरेलू मैदान पर टेस्ट में व्हाइटवॉश दिया। मेजबान टीम ने पूरी सीरीज में बल्ले से बहुत खराब प्रदर्शन किया और परिणामस्वरूप सीरीज में ३-० से शर्मनाक हार हुई। सीनियर बल्लेबाजों, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने छह पारियों में क्रमश: ९१ और ९३ रन बनाए, जिसके बाद सबसे लंबे प्रारूप में उनके भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं। वानखेड़े स्टेडियम में खेल के बाद भारतीय कप्तान ने स्वीकार किया कि उन्हें बल्लेबाजी में बहुत कठिन समय का सामना करना पड़ा और कप्तान के रूप में भी वह बहुत सामान्य थे। बंगलुरु में पहले टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने का उनका फैसला उल्टा पड़ गया और टीम पहली पारी में सिर्फ ४६ रन पर ऑलआउट हो गई। इस हार को लेकर रोहित ने कहा कि हम ४-५ साल से इन पिचों पर खेल रहे हैं, लेकिन इस पूरी सीरीज में हम बल्ले से बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके। रोहित शर्मा ने एक तरह से हार की जिम्मेदारी भी ली है, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि हमने सामूहिक रूप से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और यही इन हारों का कारण है। रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, ‘हां, बिल्कुल, आप जानते हैं कि एक सीरीज हारना या एक टेस्ट हारना कभी आसान नहीं होता। यह कुछ ऐसा है जो आसानी से पचने वाला नहीं है। फिर से, हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेल पाए, हम जानते हैं और हमें इसे स्वीकार करना होगा। मैं बल्लेबाजी और कप्तान के तौर पर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं था।
WTC के फाइनल में भारत का पहुंचना मुश्किल!
न्यूजीलैंड ने भारत को तीसरे मुकाबले में भी २५ रन से मात देकर सीरीज को ३-० से अपने नाम कर लिया है। भारत को अपने ही घर में क्लीन स्वीप होना पड़ा। २४ साल बाद ऐसा हुआ है कि भारत अपने ही घर में इतनी बुरी तरह हारा है। इतना ही नहीं भारत को इस हार से बड़ा नुकसान भी हुआ है। टीम इंडिया अब WTC की पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान से दूसरे स्थान पर आ गई है। वहीं अब भारत का WTC के फाइनल में पहुंचने का रास्ता काफी कठिन हो गया है।

अन्य समाचार