राजेश सरकार/प्रयागराज
महाकुम्भ में वीवीआईपी का संगम में डुबकी लगाने का क्रम लगातार बना हुआ है। इस बीच दो दिन से उमड़ रहे आस्था के जनसमुद्र के बीच शुक्रवार को गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने भी श्रद्धा की डुबकी लगाने महाकुंभ पहुंचे। संगम त्रिवेणी में स्नान करने के बाद उन्होंने डबल इंजन की सरकार का गुणगान किया। फिर चले गए। उन्होंने कहा कि कुंभ क्षेत्र में सुंदर व्यवस्था की गई है और कहीं भी किसी को कोई समस्या नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मुख्यमंत्री ने बंधवा स्थित बड़े हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की और फिर सेक्टर 7 स्थित गुजरात पवेलियन का भी अवलोकन किया।