मुख्यपृष्ठनए समाचारगुजरात का स्वास्थ्य वेंटिलेटर पर! ...अस्पताल के आईसीयू में हो रहा तांत्रिक...

गुजरात का स्वास्थ्य वेंटिलेटर पर! …अस्पताल के आईसीयू में हो रहा तांत्रिक अनुष्ठान

-२०१८ में भी आया था ऐसा ही एक मामला

गुजरात में अंध विश्वास के खिलाफ कानून के बावजूद पीएम नरेंद्र मोदी के राज्य गुजरात में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जो अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं। ताजा मामला यहां के अमदाबाद से सामने आया है। यहां एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यह वीडियो अमदाबाद के सिविल अस्पताल में आईसीयू का है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि आईसीयू के अंदर कोई डॉक्टर नहीं, बल्कि एक तांत्रिक मरीज का इलाज और झाड़फूंक कर रहा है। इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। बड़ा सवाल तो यह है कि अस्पताल के आईसीयू में जहां परिजनों को भी जाने की अनुमति नहीं है, वहां किसी तांत्रिक को बुलाकर वैâसे तांत्रिक अनुष्ठान कराया गया? इसी के साथ दूसरा सवाल यह है कि अस्पताल में जगह-जगह फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी नहीं करने के बोर्ड लगे हैं, बावजूद इसके इस तांत्रिक अनुष्ठान का वीडियो किसने और वैâसे बना लिया। यह सभी सवाल अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाए जा रहे हैं। इसी के साथ अस्पताल की व्यवस्था पर भी प्रश्नचिह्न लग गया है।
गौरतलब है कि साल २०१८ में भी एक अस्पताल के आईसीयू में तांत्रिक अनुष्ठान कराया गया था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। उस मामले में अस्पताल के स्टॉफ के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। ताजा मामले में बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति काफी समय से बीमार चल रहा था। हालत खराब होने पर अस्पताल प्रबंधन ने उसे आईसीयू में भर्ती कर लिया। बावजूद इसके, हालात में कोई सुधार नहीं हुआ तो मरीज के परिजनों ने एक तांत्रिक बुलाया और आईसीयू में ले जाकर आधे घंटे से अधिक समय तक वहां तांत्रिक अनुष्ठान कराया।

अन्य समाचार