मुख्यपृष्ठनए समाचारगांदरबल में गोलियों की बौछार ... ७ मजदूरों की मौत, ५ घायल!

गांदरबल में गोलियों की बौछार … ७ मजदूरों की मौत, ५ घायल!

आतंकवादी संगठन टीआरएफ ने ली जिम्मेदारी
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले में ७ मजदूरों की मौत हो गई, जबकि ५ गंभीर रूप से घायल हैं। बता दें कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी श्रीनगर-सोनमर्ग टनल पर काम चल रहा है। इस दौरान गांदरबल इलाके में रविवार की रात करीब ८.३० बजे यह हमला हुआ। जब टनल में काम करने वाले मजदूर खाना खाने के लिए मेस में एकत्रित थे, उसी समय यह हमला हुआ था। खाने खाने के दौरान ही तीन आतंकी मेस में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। जब तक मजदूर कुछ समझ पाते, तब तक आतंकी अपना काम करके वहां से फरार हो गए।
बता दें कि आतंकियों ने एक बार फिर से जानबूझकर दूसरे राज्यों से काम करने आए मजदूरों को निशाना बनाया है। इस हमले में मारे गए मजदूरों में से ३ बिहार और एक मध्य प्रदेश से है, जबकि एक-एक जम्मू, कश्मीर और पंजाब से हैं। इसके कुछ दिन पहले ही आतंकियों ने बिहार के एक प्रवासी को मौत के घाट उतार दिया था। आतंकी संगठन टीआरएफ यानी द रेजिस्टेंस प्रâंट का नाम इस आतंकी हमले को लेकर सामने आ रहा है। इस साल ये टीआरएफ का पहला आतंकी हमला है। इससे पहले इस संगठन ने जम्मू में आतंकी हमला किया था।

`कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा’
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले के बाद फारुख अबदुल्ला ने कहा कि कश्मीर, पाकिस्तान नहीं बनेगा। आतंकियों की कायराना हरकत को लेकर नेशनल कॉन्प्रâेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हुक्मरानों से हम कहना चाहते हैं कि कश्मीर कभी पाकिस्तान नहीं बनेगा। फारूक अब्दुल्ला ने कहा, `बहुत ही दर्दनाक वाकया है। इन हमलों से दरिदों को क्या मिलेगा?’

`यह अति निंदनीय है’
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकवादी हमले में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या करना और लोगों के बीच हिंसा एवं आतंक पैâलाना मानवता के खिलाफ अपराध है। प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया मंच `एक्स’ पर लिखा, `गांदरबल, जम्मू-कश्मीर में कायराना आतंकी हमले में पांच मजदूरों समेत ७ नागरिकों की हत्या अत्यंत निंदनीय है।’ उन्होंने कहा, `निर्दोष नागरिकों की हत्या करके आम जनता के बीच हिंसा व दहशत पैâलाने जैसे कृत्य मानवता के विरुद्ध अपराध हैं। इसके खिलाफ पूरा देश एकजुट है।’ उन्होंने कहा, `शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना।’

अन्य समाचार