मुख्यपृष्ठखेलगुरु गैरी ने खोली पाक टीम की पोल ...ऐसी टीम कभी नहीं...

गुरु गैरी ने खोली पाक टीम की पोल …ऐसी टीम कभी नहीं देखी

छी..छी.. इतनी गजब बेइज्जती शायद ही किसी टीम की हुई होगी। किसी टीम का इतना खराब प्रदर्शन कि खुद उनके देश के पूर्व खिलाड़ी और तो और उनकी टीम के कोच भी कर रहे हों तो भला इसे क्या कहेंगे? गजब बेइज्जती ही कहेंगे ना…! अब तक तो आप उस टीम के बारे में जान ही गए होंगे। सही पहचाना…बात पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हो रही है, जिसका प्रदर्शन टी-२० विश्वकप २०२४ में बेहद खराब रहा। इतना खराब कि पाक टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने ही पोल खोल दी है। उन्होंने कहा, `पाकिस्तान की टीम में प्लेयर्स आपस में बात नहीं करते हैं। पाकिस्तान टीम में कोई एकता नहीं है, वो भले ही इसे टीम कहते हों, लेकिन यह टीम नहीं है। कोई एक-दूसरे को सपोर्ट नहीं करता है। कर्स्टन ने पाकिस्तानी टीम के फिटनेस स्तर पर भी सवाल उठाए।’ गैरी ने कहा कि उन्होंने कई टीम देखी हैं, लेकिन पाकिस्तान की टीम की तरह आज तक कोई टीम नहीं देखी। गैरी के इस स्टेटमेंट के बाद पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर उन्हें एक खास सलाह दी है। भज्जी पाजी ने कहा, `आप अपना समय बर्बाद न करें और वापस भारत आकर कोचिंग करें।

अन्य समाचार