कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए गौतम गंभीर लकी साबित हुए। केकेआर ने १० साल के इंतजार के बाद आखिरकार आईपीएल का खिताब जीत लिया। १० साल पहले जब कोलकाता आईपीएल चैंपियन बनी थी, तब गौतम गंभीर टीम के कप्तान थे और आज वही गंभीर केकेआर के मेंटॉर हैं। इस जीत के बाद गौतम को अब लकी माना जा रहा है और यही वजह है कि उन्हें अब टीम इंडिया की कोच बनाने की बात सामने आ रही है। बता दें कि राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर कार्यकाल टी२० विश्व कप २०२४ के बाद खत्म हो रहा और उन्होंने दोबारा इस जिम्मेदारी को संभालने से इनकार कर दिया है। इसके बाद बीसीसीआई ने हेड कोच पद के लिए आवेदन मंगाए हैं, जिसकी आखिरी तारीख कल यानी सोमवार २७ मई को थी। बता दें कि बीसीसीआई ऐसे शख्स की तलाश कर रही है, जिसे भारतीय क्रिकेट की समझ हो और साथ ही वो घरेलू ढांचे को भी अच्छे से जानता हो। इसके बाद से ही इन बातों ने जोर पकड़ना शूरू कर दिया था कि विदेशी नहीं, कोई देशी ही टीम इंडिया का अगला हेड कोच होगा।