मुख्यपृष्ठग्लैमरगुरु रंधावा की रिक्वेस्ट

गुरु रंधावा की रिक्वेस्ट

अपनी मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच के लिए अड़े किसानों का समर्थन करते हुए पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘सरकार से रिक्वेस्ट है, उनके साथ बात करें।’ गुरु रंधावा ने लिखा, ‘किसान देश के हर घर में खाना पहुंचाते हैं। उनकी आवाज सुनी जानी चाहिए। हम सरकारी अधिकारियों से रिक्वेस्ट करते हैं कि प्लीज किसानों के अधिकारियों के साथ बैठकर चर्चा करें। ‘ इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी पोस्ट की। पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ‘पैसे मिले या धमकी?’ इस पर रंधावा ने लिखा, ‘मेरे भाई, मैं खुद एक किसान परिवार से हूं। दोनों में से कुछ नहीं मिला। खुश रहो, पता नहीं लग रहा है कि हमारे देश में क्या हो रहा है?’

अन्य समाचार