बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हेड कोच चंदिका हथुरुसिंघे को `गुरुगीरी’ भारी पड़ गई। अनुशासन का पालन न करने पर उन्हें टीम से सस्पेंड कर दिया गया है। पहले उन्हें ४८ घंटे के लिए सस्पेंड किया गया और उसके बाद तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया। हालांकि, फिल सिमंस २०२५ चैंपियंस ट्रॉफी तक बांग्लादेश टीम के अंतरिम हेड कोच होने का पदभार संभालेंगे। बांग्लादेश के कोच इसलिए विवाद में घिरे हैं क्योंकि उन्होंने एक खिलाड़ी को थप्पड़ मारा था। हेड कोच को बर्खास्त करने के पीछे उनका बर्ताव है। दरअसल, वे २०२३ वनडे क्रिकेट वर्ल्डकप के दौरान नसुम अहमद को थप्पड़ लगाने के कारण विवादों में घिर गए थे। बीसीबी के अध्यक्ष फारूक अहमद ने प्रेस कॉन्प्रâेंस में बताया कि नसुम अहमद को थप्पड़ लगाना भी हथुरुसिंघे को कोच पद से बर्खास्त करने का एक मुख्य कारण है। वहीं कोच पद पर रहते उन्होंने बिना किसी से अनुमति लिए छुट्टी पर जाने का पैâसला भी ले लिया था।