– अपराध की दुनिया में भाई, नाना, डैडी और रावण के बाद नई दहशत
फिरोज खान / मुंबई
मुंबई पर शुरू से ही अंडरवर्ल्ड का दबदबा रहा है। भाई, नाना, डैडी और बड़ी इडली के बाद अब एक नया नाम सामने आया है और यह नाम है ‘गुरुजी’ का। हाल ही में हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या इसी गुरुजी का कारनामा है। इसी गुरुजी ने अपने शूटरों को कहा था कि बाबा को ठोक दो।
बता दें कि मुंबई पर ६० के दशक से ही अंडरवर्ल्ड का साया मंडराने लगा था। ७० के दशक में करीम लाला गैंग की दहशत उफान पर थी। इस खौफनाक दुनिया में करीम लाला को पठान के नाम से जाना जाता था। इसी तरह अंडरवर्ल्ड में दाऊद इब्राहिम का नाम जुड़ा। वैसे दाऊद इब्राहिम के नाम कई थे, लेकिन दाऊद को ‘भाई’ के नाम से जाना जाता था। ‘डी’ गैंग के सभी शूटर्स दाऊद को भाई ही कहते हैं। इसके बाद छोटा राजन को ‘नाना’, अरुण गवली को ‘डैडी’ और अमर नाईक की रावण के नाम से पहचान बनी। अंडरवर्ल्ड डॉन शरद शेट्टी ‘बड़ी इडली’ के नाम से मशहूर हुआ। अपराध की दुनिया में एक और नाम चर्चित था, वह था इंजीनियर। असल में अश्विन नाईक सिविल इंजीनियर था इसलिए उसे उसके शूटर्स इंजीनियर नाम से पुकारते थे। हाल ही में एनसीपी (अजीत गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद ‘गुरुजी’ का नाम सामने आया है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के अरोपियों से पूछताछ में इस नाम का खुलासा हुआ है। बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में जांच कर रही पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ‘गुरुजी’ के कहने पर बाबा सिद्दीकी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने जब यह जानना चाहा कि आखिर गुरुजी कौन है, तो पता चला कि शूटर्स लॉरेंस बिश्नोई को गुरुजी कहते हैं। शूटर्स लॉरेंस बिश्नोई को गुरुजी क्यों कहते हैं, इसके पीछे उन्होंने एक दिलचस्प वजह बताई। पुलिस को दिए गए बयान के मुताबिक, आरोपियों ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई काफी धार्मिक विचारों का है। यहां तक कि वह नवरात्रि के नौ दिनों का व्रत भी रखता है।