मुख्यपृष्ठग्लैमरघर में पीले होंगे हाथ

घर में पीले होंगे हाथ

वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में फरीदन का किरदार निभानेवाली सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के विवाह की चर्चा से इन दिनों अटकलों और अफवाहों का बाजार जहां गर्म है, वहीं २३ जून को होनेवाले उनके विवाह को लेकर दावा किया जा रहा है कि १९ जून से इनके प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार इनकी हल्दी सेरेमनी घर पर ही होगी। सोनाक्षी सिन्हा ने बैचलरेट पार्टी की फोटोज शेयर की थीं, जिसमें हुमा कुरैशी सहित जहीर इकबाल की बहन सनम भी नजर आई थीं। हालांकि, परिवार का कोई सदस्य इसमें शामिल नहीं था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, २० जून को हल्दी सेरेमनी सोनाक्षी के बांद्रा स्थित घर में होगी, जिसे उन्होंने हाल ही में खरीदा था। कार्यक्रम में करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे इसीलिए एक्ट्रेस ने वेन्यू के रूप में अपने घर को ही चुना है और वह पीले या गुलाबी रंग की थीम भी नहीं रखेंगी। एकदम साधारण तरीके से इस रस्म को करेंगी।’ रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि सोनाक्षी और जहीर दोनों ही अपनी शादी के फंक्शन को एकदम प्राइवेट रखना चाहते हैं। सोर्स ने आगे ये भी बताया है कि जब दोनों शादी की प्लानिंग कर रहे थे, तभी से वह अपने सबसे करीबी लोगों को ही इसमें बुलाने की सोच रहे थे। इसके बाद वह एक ग्रैंड पार्टी रखेंगे, जिसमें इंडस्ट्री के लोगों को बुलाएंगे।

अन्य समाचार